मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

अल्पवयीन का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

वाशिम/दि.6- 15 साल की किशोरी को विवाह का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपी शेख राजीक शेख मोहमद को मंगरुलपीर पुलिस ने दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार गत 1 मार्च को 35 साल की महिला ने शिकायत दी थी. उसकी 15 साल की बेटी गत छह माह से आरोपी शेख राजीक के घर रहती थी. शेख राजीक ने उसे शादी का झांसा दिया था. जिसके कारण वह मां के कहने पर भी घर नहीं लौटी बल्कि उसने मां को ही धमकी दे दी की वह अपनी जान का कुछ कर लेगी. जिससे मां घबरा गई. उसने कुछ नहीं कहा. गत 15 फरवरी को अल्पवयीन बेटी अचानक घर लौटी. उसने आपबीती बताकर खूब रोनाधोना किया. शेख राजीक ने शादी से मना कर दिया. मां के पास लौट जा. वह 4 माह की गर्भवती होने की बात भी शिकायत में दर्ज है. पुलिस ने दफा 376, 376 (2) और पोस्को कानून धारा की तहत आरोपी को दबोचा है.

Back to top button