वाशिम

प्रेमी की सहायता से पति की हत्या का प्रयास

गंभीर घायल कर बिबखेडा गांव के पास झाडियों में फेंका

अनैतिक संबंध में बाधा बन रहे पति का कांटा हटाने का प्रयास
वाशिम-/ दि. 22 रिसोड तहसील के देवगांव में रहने वाले महादेव भुतेकर की पत्नी वैशाली का बुआ का बेटा गजानन काले के साथ अनैतिक संबंध थे. अनैतिक संबंध में बाधा बन रहे पति माधव का कांटा हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी की सहायता से गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया. गंभीर घायल अवस्था में माधव को तहसील के बिबखेडा के समीप झाडियों में फेंक दिया. पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर माधव को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण वाशिम के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. यह घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसके बाद गजानन ने खुद को शिरपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के देवगांव में 35 वर्षीय माधव धोंडूजी भुतेकर, उसकी पत्नी वैशाली, दो बेटी व एक बेटा रहते है. वैशाली के मालेगांव तहसील तिवली निवासी बुआ के बेटे गजानन काले के साथ अनैतिक संबंध थे. इस बात को लेकर माधव और वैशाली के बीच हमेशा विवाद हुआ करते थे. माधव के माता-पिता भी उसके चाल-चलन के कारण वैशाली से नाराज थे. कुछ दिन पूर्व इसी बात को लेकर माधव और गजानन के बीच विवाद भी हुआ था.
बीते शनिवार 20 अगस्त को माधव तहसील के बीबखेडा गांव में राजमित्री का काम करने के लिए गया था, मगर देर रात तक वह घर वापस नहीं आया. माधव के पिता ने वैशाली को इस बारे में पता करने का कहा. परंतु वैशाली ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. रात बीत जाने पर भी माधव घर नहीं लौटा. सुबह के समय गांववासी माधव की तलाश में निकले. एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने रिसोड व बिबखेडा गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाले. फूटेज में गजानन काले अपनी मोटरसाइकिल पर माधव को ले जाते हुए कैद हो गया. जब गजानन को इस बात की भनक मिली तो उसने अपने आप को शिरपुर पुलिस के हवाले कर दिया. शिरपुर पुलिस ने गजानन कालेे को रिसोड पुलिस के हवाले किया.
गजानन ने माधव का गला घोटकर उसे रिसोड-लोणी मार्ग के गिरीराज ढाबे के पास झाडियों में फेंक दिया. इसपर पुलिस के दल ने माधव को वहां से तत्काल ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, परंतु माधव की हालत चिंताजनक रहने के कारण उसे वाशिम के निजी अस्पताल में उसे रेफर किया गया. माधव का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, मगर उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. माधव के पिता धोंडूजी भुतेकर ने दी शिकायत में बताया कि, उनकी बहु वैशाली और उसके प्रेमी गजानन काले ने मिलकर माधव की हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने वैशाली और गजानन काले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर रिसोड पुलिस तहकीकात कर रही है. थानेदार देवेंद्रसिंह ठाकुर ने घटनास्थल से माधव का मोबाइल, टिफिन व अन्य सामग्री बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button