
रिसोड तहसील के सवड की घटना
वाशिम/ दि. 10-एक कार्यक्रम में शामिल होने जाने के लिए ऑटो से जाते समय रिसोट तहसील के सवड के पास ऑटो के सामने अचानक जंगली सूअर आ जाने के कारण ऑटो चालक का नियंत्रण छूट गया. इससे ऑटो पलटी खा गया. इस हादसे में लक्ष्मीबाई वाठोडे नामक महिला की मौत हो गई. जबकि 8 सवारी घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलढाणा जिले के लोणार तहसील स्थित ग्राम सोनुना के कुछ गांववासी ऑटो में बैठकर रिसोड की ओर जा रहे थे. ऐसे में ऑटो के सामने जंगली सूअर आ गया. जिससे चालक का नियंत्रण छूट गया और ऑटो सडक किनारे पल्टी खा गया. इस दुर्घटना में 52 वर्षीय लक्ष्मीबाई अंबादास वाठोरे की मौत हो गई. 8 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो की हालात चिंताजनक है. सभी घायलों को वाशिम के अस्पताल ले जाया गया.
चालक आशीष वाठोरे (22), प्रकाश दौलत वाठोरे (30), सालुंकाबाई अनिल वाठोेरे (35), शोभा मदन शेटाणे (41), सत्यभामा वाठोरे (45), मदन सत्यभान शेटाणे (45), प्रीतम अनिल वाठोरे (9), कमलबाई अरूण शेटाणे (40), सत्यभामा भीमराव कंकाल (50), यह घायलों के नाम है. घटना की जानकारी मिलते ही रिसोट पुलिस का दल मोके पर पहुंचे. घायलों को पुलिस वाहन ने ग्रामीण अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.