महावितरण में पद भर्ती पर चर्चा जारी रहते समय ‘बत्ती गुल’
विपक्ष ने जानबुझकर माइक बंद करने का लगाया आरोप
नागपुर-/दि.21 विधानसभा में महावितरण में पद भर्ती पर चर्चा शुरु रहते समय पत्रकार गैलरी को छोडकर सभागृह के भीतर एक ओर की विद्युत आपूर्ति वायरिंग में खराबी आ जाने के चलते खंडित हो गई. जिसके चलते सभागृह को पहली बार 10 मिनट, दूसरी बार 15 मिनट और तीसर बार आधे घंटे के लिए स्थगित करना पडा. विद्युत महामंडल की पद भर्ती पर चर्चा जारी रहने के दौरान बिजली चले जाने की वजह से विधानसभा के सदस्यों तथा उपस्थितों में इसे लेकर व्यंग्यात्मक चर्चा भी चल पडी.
उपमुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस कल जब महावितरण में पद भर्ती को लेकर सवालों का जवाब दे रहे थे, तो बिजली गुल हो जाने की वजह से उनका माइक बंद हो गया और सदन में उनकी आवाज ही नहीं आ रही थी. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. पश्चात आए तालिका सभापति संजय सिरसाट ने भी बिजली गुल रहने के चलते सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. इस समय विपक्षी सदस्यों ने जानबूझकर माइक बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार का निषेध किया. जिसकी वजह से सदन में वातावरण थोडा तपा हुआ दिखाई दिया. पश्चात उपाध्यक्ष नरहरी झिलवाल ने अध्यक्ष का आसन संभाला. परंतु इस समय तक भी विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हुई थी. ऐसे में सदन की कार्रवाई को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया. इसी दौरान दोपहर 3.18 बजे पत्रकार गैलरी में भी बिजली गुल हो गई. जिसकी वजह से काफी हंगामा मच गया.