वाशिम

बगैर टिकट यात्रा करने वालों को जोर का झटका

विशेष अभियान में 28 हजार का जुर्माना वसूला

वाशिम/ दि.29 – अकोला-पुर्णा मार्ग पर बगैर टिकट यात्रा करने वालों की संख्या काफी बढ गई है. उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के बाद भी मुफ्त सफर करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही. कल मंगलवार को वाशिल रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष अभियान में मुफ्त सफर करने वालों के साथ ही अनाधिकृत तरीके से टिकट बेचने वाले विक्रेताओं से 28 हजार 420 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
पासिंग विभाग के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रवीण पवार ने विशेष अभियान चलाने के लिए तीन टिकट निरीक्षक की नियुक्ति की. उन्होंने मंगलवार की सुबह और दोपहर के समय आने वाली रेलगाडियों के यात्रियों की जांच शुरु की. अकोला-पुर्णा व पुर्णा-अकोला पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नांदेड-अंबअंदुरा एक्सप्रेस रेलगाडियों से यात्रा कर रहे यात्री उतरने के बाद जांच की गई. जिसमें 79 लोग बगैर टिकट के यात्रा करते हुए पाये गए. उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना ठोका गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से 25 हजार 420 रुपए और 3 अनाधिकृत विक्रेताओं से 3 हजार ऐसे 28 हजार 420 रुपए का जुर्माना एक ही दिन वसूल किया गया. ऐसी जानकारी वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रवीण पवार ने दी. विशेष अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक सुरेश इंगोले, प्रवीण गोणे, मोहन, रेलवे सुरक्षाबल सहायक, पुलिस निरीक्षक शुक्ला, काँस्टेबल मनोज का समावेश था.
माहभर में 2260 लोगों पर कार्रवाई
अकोला-पुर्णा मार्ग से दौडने वाली रेलगाडी में बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ गई है. जिसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थियों का समावेश है, ऐसा रेल विभाग व्दारा बताया गया. पिछले माहभर में 2260 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे करीब 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किये जाने की बात बताई गई.

Related Articles

Back to top button