
* वाशिम जिले में खलबली
वाशिम/दि.16– जिले के अनसिंग ग्राम के लापता 27 वर्षीय युवक का शव पुसद तहसील के उडदी खेत शिवार में 14 अक्तूबर को बारमद होने से वहां खलबली मच गई है. युवक की निर्मम हत्या होने की बात प्रकाश में आई है. हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिनों में जिले में हत्या की यह तीसरी घटना रहने से नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. मृतक युवक का नाम शेख सलमान शेख बिसमिल्ला है.
मालेगांव तहसील के बोरगांव निवासी सहायक शिक्षक दिलीप धोंडूजी सोनुने की मारपीट के बाद पेट्रोल छिडकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना ताजी रहते एरंडा ग्राम के किसान की हत्या की गई. इस घटना को दो दिन बीते थे कि अनसिंग ग्राम निवासी शेख सलमान नामक युवक की हत्या होने की घटना शनिवार को उजागर हुई. अनसिंग ग्राम निवासी शेख सलमान नामक युवक शुक्रवार 13 अक्तूबर से लापता था. परिसर में उसकी काफी तलाश की गई थी, लेकिन कही पता नहीं चला. शनिवार को सुबह से ही उसकी खोज शुुरु की गई. तब अनसिंग ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित उडदी खेत शिवार के घाट में युवक का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.