वाशिमविदर्भ

रिश्वतखोर लिपिक फंसा एसीबी की जाल में

राशन कार्ड की दुय्यम प्रत के लिए मांगी थी घूस

वाशिम /दि.6- एक व्यक्ति की मां के नाम पर राशन कार्ड की दुय्यम प्रत देने हेतु रिसोड तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग में कार्यरत रहने वाले लिपिक प्रभाकर बोरकर ने 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में वाशिम एसीबी के दल ने इस लिपिक को गत रोज रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. साथ ही उसके खिलाफ रिसोड पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया.
शिकायकर्ता द्बारा दी गई शिकायत की पडताल करने के बाद वाशिम एसीबी के दल ने गत रोज रिसोड तहसील कार्यालय में अपना जाल बिछाया था. इस समय लिपिक प्रभाकर बोरकर को रिश्वत देने हेतु आए शिकायतकर्ता व्यक्ति पर कुछ संदेह हो गया था. ऐसे में उसने रिश्वत की रकम स्वीकार करने में थोडी आनाकानी की. परंतु चूंकि उसने सरकारी काम करने हेतु रिश्वत स्वीकार करने की तैयारी दर्शायी थी. ऐसे में उसे एसीबी के दल ने अपनी हिरासत में लिया.

Related Articles

Back to top button