वाशिम

रिश्वतखोर भूमि अभिलेख की महिला कर्मचारी गिरफ्तार

गलत नापजोख को सही करवाने के लिए 30 हजार मांगे

  • एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

वाशिम/दि.9 – गलत नापजोख को सही करने के बदले में 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए वाशिम उपअधिक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी मायादेवी रघुनाथ तलवारे को शुक्रवार के दिन एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वाशिम के पुलिस उपअधिक्षक गजानन आर. शेलके ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि, तोरनाला निवासी शिकायतकर्ता और उसके भाई के नाम से रहने वाली खेती से लगे हुए गुट क्रमांक 91 और गुट क्रमांक 92 की गलत तरीके से नापजोख किये जाने से शिकायतकर्ता और उसके भाई के खेत का कुछ हिस्सा गुट क्रमांक 91 और 92 में चला गया है. इस गलत नापजोख को सही करने के बदले में भूमि अभिलेख कार्यालय भूकर मापक श्रेणी क्रमांक 3 मायादेवी रघुनाथ तलवारे (42) ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. बाद में आपसी समझौता कर 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसकी शिकायत एसीबी में प्राप्त होने के बाद जांच पडताल कर एसीबी की टीम ने बस स्टैंड परिसर में जाल बिछाया. सदाआनंद रसवंती एण्ड ज्यूस सेंटर में शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए मायादेवी को रंगे हाथों धरदबोचा. वाशिम शहर पुलिस थाने में महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एसीबी अमरावती विभाग के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवारे, वाशिम के पुलिस उपअधिक्षक गजानन आर.शेलके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ममता अफुणे, हेडकाँस्टेबल नितीन टवलारकर, आरिफ शेख, रवि घरत, योगेश खोटे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button