वाशिम

रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

तीन सिपाही फरार, एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की कार्रवाई

वाशिम/ दि.17 – अवैध तरीके से व्यवसाय शुुरु रखने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस मामले में आसेगांव पुलिस थाने के चार पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अमरावती एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग ने कल कार्रवाई की. इसमें पुलिस कर्मचारी गणेश बर्गे को गिरफ्तार किया और तीन सिपाही फरार हो गए. गणेश बर्गे के खिलाफ इसके पहले भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने 27 मई को एन्टी करप्शन ब्युरो कार्यालय अमरावती में दी शिकायत में बताया कि, आसेगांव पुलिस थाने का पुलिस कर्मचारी गणेश बर्गे दारु व जुए का धंधा शुरु करने के लिए हफ्ते के रुप में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इसपर 30 मई के दिन एसीबी की टीम ने जांच पडताल की. शिकायतकर्ता से दारु व जुए का धंधा शुरु रखने के लिए पुलिस कर्मचारी दिनेश राठोड, रमेश चव्हाण ने गणेश बर्गे के माध्यम से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. रकम खुद मांगने की सहमति दर्शायी, इसी तरह पुलिस कर्मचारी केदारेश्वर ने शिकायतकर्ता को अवैध धंधा शुुरु कर बीट जमादार के माध्यम से थानेदार के साथ मुलाकात करने के लिए बार बार दबाव बनाया. जांच में आरोप सिध्द होने पर आरोपी गणेश बर्गेे को गिरफ्तार किया. जबकि तीनों आरोपी फरार है. यह कार्रवाई एसीबी के जांच अधिकारी अमोल कडू, निरीक्षक शैलेश कडू, युवराज राठोड, निलेश महिंगे, गजानन शेंडे, रोशन खंडारे, सतिश कीटुकले की टीम ने की.

 

Back to top button