* वाशिम जिले की घटना
वाशिम/दि.22– वाशिम के मालेगांव तहसील में आनेवाले झोडगा गांव के पास एक बंद ढाबे के सामने शराब छोडने के लिए ले जाते समय जीजा द्बारा किए गये हमले के बाद साले ने लोहे के जैक और कोयता से वार कर जीजा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साले ने खुद मालेगांव थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक किनखेडा ग्राम निवासी नामदेव शिवाजी (32) नामक युवक ने दर्ज की शिकायत में कहा है कि बोरी मापारी ग्राम निवासी उसके जीजा सुभाष दिगंबर मापारी यह वाशिम बसस्थानक परिसर में स्थित शराब की दुकान के पास दिखाई दिए. नामदेव ने उसे कहा कि शराब छोडने के लिए हमे बाहरगांव जाना है. इसके मुताबिक दोनों एमएच-12/ आरएन- 9138 क्रमांक के वाहन से रवाना हुए.भुसारी वाहन चला रहा था तब जोडगा गांव के पास बाजू की सीट पर बैठे जीजा ने शराब छुडाने के कारण पर से विवाद शुरू कर दिया और साले के सिर पर कोयता से वार किया. पश्चात भुसारी ने वाहन में रहे जैक से अपने जीजा पर हमला कर दिया और कोयता से झपटकर अपने जीजा पर सपासप वार कर दिए. इस हमले में सुभाष मापारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने से उसे उठाकर सडक किनारे स्थित नाली में फेंक दिया. पश्चात कोयता वहां छोडकर मालेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. मृतक के रिश्तेदार से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई. आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.