वाशिम

कारंजा-मूर्तिजापुर मार्ग पर बर्निंग कंटेनर

चालक की सतर्कता से जीवित हानी टली

कारंजा /दि. 22 – वायरिंग में शॉटसर्किट होने से चलते कंटेनर को आग लगने की घटना 20 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद कारंजा-मूर्तिजापुर मार्ग पर भडशिवनी फाटा के पास घटी. आग पर समय पर काबू करने में सफलता मिलने से भारी अनर्थ टल गया और भाग्यवश कोई भी जीवित हानी नहीं हुई. इस घटना में कंटेनर का भारी नुकसान हो गया.

जानकारी के मुताबिक कारंजा तहसील के मुरंबी ग्राम निवासी बालू पाटिल चौधरी के मालकी का एमएच-43/यू-6977 क्रमांक का कंटेनर बुधवार की रात पोकलैंड मशीन लेकर कारंजा की तरफ आ रहा था. बीच रास्ते में भडशिवनी फाटा के पास अचानक कंटेनर की केबीन को आग लग गई. इस कारण चालक भयभीत हो गया. चालक ने केबीन से कूदकर गुरुमंदिर एम्बुलेंस के संचालक रमेश देशमुख को जानकारी दी. रमेश देशमुख ने कारंजा नगर परिषद के दमकल विभाग को तत्काल जानकारी दी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और आग को काबू में कर लिया. कंटेनर की वायरिंग में शॉटसर्किट के कारण यह आग लगने की बात कही जाती है.

Related Articles

Back to top button