
* वाशिम जिले के राजुरा गांव की घटना
वाशिम /दि 9– वाशिम जिले के राजुरा गांव में रात के समय गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जबकि इस घटना में बालक की दादी गंभीर रुप से घायल हुी है.
जानकारी के मुताबिक सुनिता बोंढारे (45, राजुरा) यह अपने 8 वर्षीय पोते चरण बोंढारे के साथ रात में घर में थी. उसी समय अचानक घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग लग गई. दादी सुनिता व उसका पोता चरण दोनों ही आग की चपेट में आ गए और घायल हो गए. चिखपुकार करने पर तत्काल पडोसी घटनास्थल की तरफ दौड पडे और दोनों की शरीर की आग को पानी से बुझाया. दादी और पोते को तत्काल उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान चरण की मौत हो गई और दादी की हालत चिंताजनक है. उस पर एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मालेगांव पुलिस और दमकल दोनों घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की है.