वाशिम

विविध मांगोें के लिए पानी की टंकी पर चढें

लिखित आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

वाशिम/दि.27- श्रीक्षेत्र पोहरा देवी परिसर में फसल नुकसान, आवास और निराधार योजना सहित अन्य प्रलंबित मांगों को लेकर रमेश महाराज ने 26 जून को पानी की टंकी पर चढकर शोलस्टाईल आंदोलन किया. लिखित आश्वासन के बाद ही महाराज ने आंदोलन रोका.
मनोरा तहसील के श्रीक्षेत्र पोहरादेवी में वन्य जीवों व्दारा फसलें चट कर जाने से हुए नुकसान की भरपाई, खेतों को बाड बना देने, आवास योजना का लाभ देने, राजपूत समाज का भामटा शब्द न बदलने और निराधारों की बंद पडी पेंशन दोबारा शुरु करने की मांग लेकर रमेश महाराज ने 15 दिन पहले ही तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा था. 26 जून को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. किसान और महिला समर्थकों के साथ 26 जून की सुबह जय जवान, जय किसान का नारा देते हुए वे टंकी पर चढ गए.
नायब तहसीलदार जी. एम. राठोड ने आंदोलकों से भेंट कर उनकी मांगे शासन दरबार में रखने का भरोसा दिलाया.

 

Back to top button