वाशिम

नियंत्रण छुटा, कार पलटी, युवक की मौत

अंजनसिंगी महादेव मंदिर मोड के पास की घटना

वाशिम- दि.30 दौडती कार से नियंत्रण छूट जाने के कारण कार 10 फीट रास्ते से नीचे पलटी खा जाने के कारण एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना बीते रविवार की रात 11 बजे अंजनसिंगी के समीप घटी. सतिश कैलाश दुधाट यह सडक हादसे में मरने वाले युवक का नाम है. वह अंजनसिंग गांव का निवासी है.
सतिश दुधाट रविवार की रात कार क्रमांक एमएच 12/आरवाय- 6956 व्दारा वाशिम से अंजनसिंगी की ओर जा रहा था. वाशिम से पुसद मार्ग पर काकडदाती के समीप महादेव मंदिर से कुछ दूरी पर मोड पर अचानक कार का संतुलन बिगडा और कार रास्ते से नीचे उतरकर पलटी खा गई. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार चकनाचुर हो गई. जिससे सतिश दुधाट की मौके पर ही मौत हो गई. कैलाश दुधाट का सतिश एकलौता पुत्र था. वह घर का कर्ताधर्ता पुरुष होने के कारण परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा.

Back to top button