शैक्षणिक संस्था के 19.85 करोड़ का भ्रष्टाचार; मास्टर माइंड को किया हरियाणा से गिरफ्तार
रिसोड के उत्कर्ष प्रतिष्ठान व जनशिक्षण संस्था का प्रकार
* सचिव, संचालक ही निकले आरोपी
वाशिम/दि.19– रिसोड के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान व जनशिक्षण संस्था वाशिम द्वारा चलाये जाने वाले विविध महाविद्यालयों में शैक्षणिक शुल्क व शासन की ओरसे मिलने वाले अनुदान के 19 करोड़ 85 लाख 42 हजार 756 रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने के मामले में रिसोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 17 मार्च को अपराध दर्ज किया है.
साइबर सेल पुलिस ने इस अपराध के मास्टर माइंड आरोपी उपेन्द्र गुणवंत मुले यह हरियाणा के गुडगांव में होने की जानकारी मिली व उसे हरियाणा के गुडगांव के लीला इंटरनेशनल होटल से ताबे में ले गिरफ्तार किया.
रिसोड के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान व जनशिक्षण संस्था वाशिम के अध्यक्ष तथा सांसद भावना पुंडलिकराव गवली ने 12 मई 2020 को रिसोर्ट पुलिस में शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोपी अशोक नारायणराव गांडोले व अन्यों ने रिसोड के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान व जनशिक्षण संस्था वाशिम द्वारा चलाये जाने वाले बीएएमएस महाविद्यालय, बी.फार्म, डी. फार्म व भावना पब्लिक स्कूल देगांव में सचिव, संचालक, कर्मचारी, सदस्य पद पर रहते 2008 से जुलाई 2019 तक विद्यार्थियों की शैक्षणिक फीस व शासन की ओर से मिलने वाले अनुदान के 18 करोड़ 18 लाख 40 हजार 867 रकम का भ्रष्टाचार करने के साथ ही भ्रष्टाचार की गई रकम से स्वयं के लाभ के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्थावर व जंगम मालमत्ता खरीदी की है. इस फिर्याद पर से रिसोड पुलिस ने आरोपी पर दफा 406, 408, 420, 34 के अनुसार अपराध दाखल किया था. जांच के दौरान आरोपी ने संस्था में अनियमितता कर भ्रष्टाचार की गई रकम 19 करोड़ 85 लाख 42 हजार 756 होने की बात उजागर हुई.
अब इस अपराध में दफा 409, 468, 471, भादंवि व भ्रष्टाचार प्रतिबंधक (सुधारना) अधिनियम 2018 की कलम 13 (1) (अ) (ब), 13(2) समाविष्ट की गई है. इस अपराध के आरोपी ने उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में दर्ज अपराध की प्रथम खबर रद्द करने के लिए किया गया आवेदन उच्च न्यायालय ने 24 फरवरी 2022 को रद्द किया, तब से सभी आरोपी फरार हो गए थे.