वाशिम

दो सट्टा बुकी समेत 30 के खिलाफ अपराध दर्ज

लाखों रुपए का माल बरामद

  • मंगरुलपीर पुलिस ने आईपीएल सट्टा अड्डे पर मारा छापा

वाशिम/दि.14 – फिलहाल आईपीएल क्रिकेट शुरु है. ऐसे में क्रिकेट सट्टे का बाजार दिन ब दिन गरमाते जा रहा है. मैच पर रोजाना लाखो-करोडों रुपयों का सट्टा खेल रहे है. इस बीच वाशिम जिले के मंगरुलपीर पुलिस ने आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा मारकर दो सट्टा बुकियों को गिरफ्तार किया. वहीं सट्टा लगाने वाले 30 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के क्रिकेट सट्टे पर लगान कसने के लिए पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह ने आदेश जारी किये है. जिसके आधार पर वाशिम के ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस उन सट्टा बुकियों पर निशाना साध रही थी, इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि, मंगरुलपीर शहर में आईपीएल सट्टा खेला जा रहा है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और नियोजित ढंग से छापा मारा. इस दौरान दो आरोपी सीएसके व आरसीपी मैच पर सट्टा लगाते हुए मिले. यह सट्टे का खेल विशाल घाडिनकर के खेत में खेला जा रहा था. पुलिस ने राहुल बालकिसन सालुंके व जय दयाल गिरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, नगद ऐसे कुल 1 लाख रुपए का माल बरामद किया. जांच में उनके पास सट्टा लगाने वाले फरार 25 से 30 आरोपियों के नाम व संपर्क पाये गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों सट्टा बुकियों समेत सट्टा लगाने वाले आरोपी संतोष, लखन, देवा, चेतन, मोहसीन, गोलू, पियुष, सुजित, आकाश, सोनू, स्वप्नील, जय आदि 30 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button