वाशिम

विनयभंग मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

वाशिम/दि.9 – तहसील के कलंबेश्वर एक महिला की शिकायत पर जाति वाचक गालिगलौज व विनयभंग मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह घटना 6 नवंबर को सामने आयी है. कलंबेश्वर गांव में रहने वाले दशरथ वंजारे, लक्ष्मण वंजारे ने अन्य दो अनजान लोगों के साथ महिला के घर के सामने आकर गालिगलौज शुरु की. इस बीच एक व्यक्ति ने महिला का हाथ पकडकर उसका विनयभंग किया. यह देख महिला का पति वहां पहुंंचा तो उसे भी लाथ और मुक्कों से पीटा गया. वहीं एक ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छिन लिया और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने दशरथ वंजारे, लक्ष्मण वंजारे और अन्य दो के खिलाफ धारा 452, 394, 354, 294, 506, 34 के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में थानेदार प्रवीण धुमाल कर रहे है.

Related Articles

Back to top button