वाशिम

फसलों को पानी देने गए किसान की मृत्यु

वाशिम/दि.07– खेत में चने की फसल को पानी देने गए 45 वर्षीय किसान के उपर दुपहिया गिरने से उसकी मृत्यु होने की घटना तहसील के वनोजा खेत परिसर में 4 मार्च की रात घटित हुई. रामदास शेषराव मुखमाले मृतक का नाम है. इस संबंध में उमेश भीमराव मुखमाले 40, वनोजा ने 5 मार्च को शिकायत दी. शिकायतकर्ता का रिश्तेदार रामदास मुखमाले 4 मार्च की रात चना फसल को पानी देने की बात कहकर घर से निकले थे. काफी देर होने पर भी वे नहीं लौटे नहीं. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.

Back to top button