अधिकार के लिए न रोए बल्कि साहस से लडे

शिवसेना उबाठा उपनेता सुष्मा अंधारे का पोहरादेवी में नागरिको को सलाह

वाशिम/दि.30– सभी बातों में पिछडा समाज आगे आने के लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने आरक्षण दिया. लेकिन कुछ जालसाज घुसखोरी कर रहे हैं. ऐसों के खिलाफ अनशन कर रोने की बजाय साहस के साथ लडने की सलाह शिवसेना उबाठा की उपनेता सुषमा अंधारे ने रविवार को पोहरादेवी में दी.

रविवार 29 अक्तूबर को वह पोहरादेवी में थी. इस अवसर पर वह बोल रही थी. इस समय सांसद अरविंद सावंत , विधायक राजेश राठोड, पूर्व मंत्री संजय देशमुख समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे. फर्जी जातिप्रमाणपत्र व वेलिडिटी प्रकरण में फिर से एसआयटी कार्यान्वित करने का मुद्दा आगामी शीतकालीन अधिवेशन में लेने का आश्वासन अंधारे ने दिया. इस अवसर पर सांसद अरविंद सावंत ने आरोप किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री होने पर बंजारा समाज को आदिवासी जाति में समावेश करने की बात कही थी. 9 वर्ष होने के बावजूद इस आश्वासन को पूरा नहीं किया गया है. प्रास्ताविक डॉ. श्याम जाधव ने तथा आभार प्रदर्शन सुनील महाराज ने किया.

Back to top button