मुख्य समाचारवाशिम

शादी नहीं कराकर देने पर बेटे ने की बाप की हत्या

वाशिम के जउलका क्षेत्र की घटना

वाशिम/दि.६- जिले के जउलका पुलिस थाना क्षेत्र में शादी नहीं कराकर देने पर बेटे ने ही बाप की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात सामने आयी है.
इस संबंध में जउलका पुलिस थाने में संजीवती भारती ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी देवर प्रमोद भारती यह ससुर धर्मा भारती को गालियां दे रहा था और अब तक शादी क्यों नहीं कराकर देने की बात कह रहा था. इस समय ससुर ने प्रमोद भारती को गालीगलौज करने से टाका और उसे जिस लडकी से शादी करना है उससे शादी करने की बात कही. तभी प्रमोद भारती ने घर में रखी कुल्हाडी से ससुर के सिर व पैर पर मारकर घायल कर दिया. लेकिन उपचार के दौरान ससुर की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पिता के हत्यारे बेटे प्रमोद भारती के खिलाफ धारा ३०७, ३०२ के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया. मामले की जांच जउलका पुलिस थाने के निरीक्षक आजीनाथ मोरे कर रहे है.

Back to top button