डॉ. आंबेडकर नगर – यशवंतपुर एक्सप्रेस दो माह रद्द
वाशिम /दि. 11- दक्षिण पश्चिम रेल्वे, बेंगलुरु विभाग के बसमपल्ली स्टेशन और सत्यसाई प्रशांती निलयम के दौरान तकनीकी दुरुस्ती काम के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण करीबन दो माह डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
अकोला-पूर्णा रेल मार्ग से दौडनेवाली डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की 10 दिसंबर से 6 फरवरी की कालावधि में अप-डाऊन की प्रत्येकी 9 फेरी रद्द की गई है. दक्षिण भारत उत्तर भारत में जाने के लिए सुविधाजनक रही. यह ट्रेन आगामी समय में न दौडने से वाशिम जिले के नागरिको की असुविधा होनेवाली हैं. मध्यप्रदेश डॉ. आंबेडकर नगर से हर रविवार छुटनेवाली 19301 डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की 10 दिसंबर से 4 फरवरी तक 9 फेरी रद्द की गई है. इसी तरह कर्नाटक राज्य के यशवंतपुर से हर मंगलवार को छुटनेवाली ट्रेन क्रमांक 19302 यशवंतपुर एक्सप्रेस की 12 दिसंबर से 6 फरवरी तक 9 फेरी रद्द रहनेवाली है. वाशिम मार्ग से इंदौर, बेंगलुरु जैसे बडे शहर के लिए रहनेवाली यह एकमात्र ट्रेन दो माह तक रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा.