वाशिम

प्रवीण बागडे को उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार

महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ नागपुर का उपक्रम

नागपुर- दि.27 महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ नागपुर की ओर से विद्यापीठ कार्यक्षेत्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारियों को उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार विद्यापीठ मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 वर्ष के श्रेणी 3 व 4 में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया. श्रेणी 3 के कर्मचारियों में से टोटल क्रमांक पाने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रूपये और श्रेणी 4 के लिए 6 हजार रूपये नगद, प्रमाणपत्र, शाल श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस पुरस्कार का उद्देश्य यानी विद्यापीठ इसी तरह अधिनस्थ महाविद्यालय के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को दर्ज करना कर्मचारियों में प्रमाणिकता, सेवा तत्परता, विद्यापीठ के प्रति आत्मीयता बढाने, कर्मचारियों में उत्कृष्ट व साधारण योगदान देेने की भावना निर्माण कर उनकी कार्यक्षमता बढाना है. श्रेणी-3 के कर्मचारियों में से 2017-18 वर्ष का घोषित किया गया उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार विद्यापीठ के संचालक, विस्तार व शिक्षा विभाग के लघुलेखक प्रवीण बागडे को प्रदान किया गया. बागडे ने नागपुर जिले के कल्मेश्वर तहसील के दूधबर्डी में 20 हेक्टेयर सरकारी जमीन संपादित कर विद्यापीठ के कृषि विज्ञान केन्द्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इससे पहले वे महाराष्ट्र के कई मंत्रियों के स्वीय सहायक रह चुके है. शासन और प्रशासन के अनुभव के साथ समाजसेवा में भी अग्रणीय रहे. उन्होंने कोरोना काल में कई मरीजों की सेवा की.
कुलगुरू कर्नल डॉ. आशीष पातुरकर, कुल सचिव सचिन कलंत्रे, कार्यकारी परिसर सदस्य सुधीर दूध्दलवार, वित्त व लेखा नियंत्रक मनीषा शेंडे, पशु विज्ञान विद्याशाखा के अधिष्ठाता डॉ. शिरिष उपाध्याय, संशोधन संचालक डॉ. नितीन कुरकुरे, विस्तार शिक्षा संचालक डॉ. अनिल भिकाने, निम्न शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. सुनील सहातपुरे, विद्यापीठ ग्रंथपाल सुनील गावंडे, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण रामटेके, नागपुर पशुवैधक महाविद्यालय के सहयोगी अधिष्ठाता डॉ. आरजू सोमकुवर आदि की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया. मंच संचालन डॉ. महेश जावले और आभार उपकुल सचिव अजय गावंडे ने माना.

Related Articles

Back to top button