वाशिम/ दि.3 – मंगरुलपीर तहसील के तन्हाला निवासी किसान ने खेत में कटाई कर चने का ढेर लगाकर रखा था. फसल की रखवाली के लिए गए 28 वर्षीय गणेश प्रकाश बाईस्कर पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. उस हमले में गणेश की मौत हो गई. यह घटना कल तडके 5 बजे घटी.
तन्हाला के गणेश बाईस्कर खेत में चने के ढेर की रखवाली कर रहा था. तडके 5 बजे जंगली सुअर ने उसपर हमला बोल दिया. खुन से लतपथ अवस्था में गणेश ने सहायता के लिए चिखपुकार की, तब बाजू के खेत से उसका भाई दौडते आया, परंतु सहायता करने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. गणेश को इस वर्ष विवाह करना था, इस वजह से खेत में चने की बुआई की थी. चने की उपज हाथ में आने से पहले जंगली सुअर ने हमला कर दिया. गणेश के 4 भाई है. घर की 9 एकड खेती है. बटाई पर 10 एकड खेती लेकर चने की फसल बोई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही शेलू बाजार पुलिस चौकी के पुलिस दल व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.