वाशिम

जंगली सुअर के हमले में किसान पुत्र जख्मी

वाशिम/दि.17 – जिले के मानोरा तहसील अंतर्गत आने वाले धानोरा भुसे इस खेत शिवार में गुरुवार को सुबह 10 बजे के दौरान जंगली सुअर के हमले में किसान पुत्र जख्मी हो गया. जीवन जगदेव चव्हाण (15) यह हमले में जख्मी किसान पुत्र का नाम है. वह कारंजा का निवासी है. जीवन चव्हाण अपने खेत में मजदूर है या नहीं यह देखने के लिए गया था. उसी समय खेत के पास के नाली में छिपकर बैठे जंगली सुअर ने उसपर हमला किया. इस हमले में वह गंभीर जख्मी हुआ. घायल अवस्था में उसे परिजनों ने इलाज के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल में दाखिल किया. किंतु तबियत गंभीर रहने से वैद्यकीय अधिकारी की सलाह के अनुसार आगामी इलाज के लिए उसे अकोला भेजा गया है.

Back to top button