वाशिम

संभाग में खाद उपलब्धता की जांच की जाए

विभागीय कृषि महासंचालक ने दिए निर्देश

वाशिम/दि.२६ – केंद्र सरकार दिए गए आदेशों के अनुसार कृषि केंद्र संचालकों द्वारा अपने गोदाम में कृषि खाद जमा कर रखने वाले कृषि दुकानदारों गोदामों के जांच किए जाने के निर्देश विभागीय कृषि संचालक अमरावती द्वारा दिए गए. कृषि सहसंचालक ने संभाग की पांच जिला परिषद के कृषि अधिकारियों को जांच करने के पश्चात ३० सितंबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए है. २३ सितंबर को सहसंचालक द्वारा इन कृषि अधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया था.
राष्ट्रीय स्तर पर १५ सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में रब्बी की फसल को लेकर राज्य में खाद की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई थी. जिसमें केंद्र शासन द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया था कि खादों की उपलब्धता की जांच की जाए. जिसमें विभागीय कृषि संचालक ने कृषि मंत्री और कृषि सचिव द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अमरावती विभाग के अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल की पांचो जिला परिषदों को पत्र भिजवाकर खादों की उपलब्धता की जांच के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button