वाशिम

औरंगाबाद-नागपुर महामार्ग पर ट्रक में भीषण आग

ट्रक के साथ 250 क्विंटल सोयाबीन जलकर खाक

* जनहानी टली
वाशिम-दि. 9  सोयाबीन से लदे दौडते ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आग में 250 क्विंटल सोयाबीन समेत ट्रक जलकर खाक हो गया. जिसके चलते 15 लाख का नुकसान हो गया. यह घटना औरंगाबाद-नागपुर महामार्ग के वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के जउलका रेलवे के पास कल रात 10 बजे घटी.
औरगांबाद-नागपुर महामार्ग पर जउलका के समीप रात 10 बजे ट्रक क्रमांक एमएच 40/ बीएल- 9392 में सोयाबीन का माल लेकर नागपुर से ट्रक औरंगाबाद की ओर जा रहा था. मालेगांव तहसील के जउलका रेलवे के पास पहुंचते ही ट्रक की वायरिंग में शार्टसकीर्ट होने से ट्रक में अचानक आग लग गई. आग में 250 क्विंटल सोयाबीन जलकर खाक हो गया. सौभाग्य से किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई. यह ट्रक बुलढाणा जिले के लोणार निवासी शेख राजिक नामक व्यक्ति का होने की जानकारी मिली. दमकल विभाग की टीम ने कडी मेहनत कर आग पर काबु पाया. रास्ते के प्रभावित हुए यातायात को फिर से सूचारु किया गया.

Back to top button