नए पुलिस मुख्यालय में आग

जीवित हानी नहीं, दस्तावेज खाक

वाशिम/दि.21- पुलिस मुख्यालय की नई इमारत में आज तडके 5 बजे आग लग जाने से खलबली मची. दमकल को सूचित किया गया. दो बम्बे मौके पर पहुंचे. आग पर नियंत्रण पाया गया. सौभाग्य से घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. कुछ मात्रा में दस्तावेज जलकर खाक हो गए.
दमकल अधिकारी अक्षय तिरपुडे, फायरमेन साईनाथ सुरोशे, वाहन चलाक प्रल्हाद सुरोशे, विजय नाईकवाडे, फायरमेन दत्ता ढेले, धीरज काकडे, शुभम पवार, तेजस भालेराव, प्रतीक गोरे ने तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. बडी घटना टल गई. वाशिम पुलिस का नया मुख्यालय हाल ही में बना है. प्राथमिक सूचना में बताया गया कि, आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

 

Back to top button