वाशिम

पुलिस में शिकायत करने पर पूर्व उपसरपंच की हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

* वाशिम थाना क्षेत्र की घटना
वाशिम/दि.1– पुलिस में रिपोर्ट देने साथ क्यों गया था, इस खुन्नस में देपुल के पूर्व उपसरपंच के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या की गई. 29 नवंबर को शाम 7 बजे पूर्व उपसरपंच संजय दुर्योधन गंगावणे(55) के सिर पर ईंट से वारकर रामदास भाऊराव गंगावणे ने उसकी हत्या की. मृतक के बेटे आतिश गंगावणे की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
शिकायत के अनुसार, 19 नवंबर को आरोपी रामदास ने आतिश के चाचा के ट्रैक्टर से उसका ओटा धंसने की झूठी रिपोर्ट दी थी. उसके बाद चाचा महादेव गंगावणे ने भी रामदास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तब उसके साथ संजय गंगावणे गए थे. इस बात को लेकर
रामदास ने संजय को जान से मारने की धमकी दी थी. 29 नवंबर को शाम के समय उसके पिता संजय गंगावणे खेत में चक्कर मारने गए थे. शाम 7 बजे आतिश को बस स्टैंड के पास जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई. आतिश ने वहां जाकर देखा तो रामदास गंगावणे उसके पिता के सिर पर ईंट से वार कर रहा था. आतिश वहां पहुंचते ही आरोपी रामदास वहां से भाग गया. संजय गंगावणे को गंभीर घायल अवस्था में वाशिम के अस्पताल व वहां से एम्बुलेंस से अकोला ले जाते समय रास्ते में ही संजय ने दम तोड़ दिया. पुरानी रंजिश पर आरोपी रामदास ने अपने पिता की हत्या करने की शिकायत आतिश गंगावणे ने दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी रामदास के खिलाफ 302 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. हत्या के समय आरोपी रामदास के पिता भाऊराव गंगावणे भी वहां मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button