वाशिम

नहर में बहे चार लोगों की मौत

मंगरुलपीर तहसील के मोतसावंगा की घटना

  • खेत से लौटते समय पानी में बहे

वाशिम/दि.२३ – मंगरुलपीर तहसील में मोतसावंगा बाध की नहर में बह जाने के कारण चार व्यक्तियों की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह ११ बजे चारों व्यक्तियों की लाश बरामद हुई है. वे सभी खेत से लौटते समय नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए थे.
भाऊराव खेकडे (६५), दिलीप वाघमारे (३५), गोपाल जामकर(३०), महादेव इंगले (३०) यह नहर के पानी में बहने के कारण मरने वाले व्यक्तियों के नाम हैं. जानकारी के अनुसार चारों खेत में गए थे. घर वापस लौटते समय बांध की नहर का पानी काफी तेजी से बह रहा था. नहर पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में दो व्यक्तियों का संतुलन बिगड गया और वे पानी में बहने लगे. उन दोनों को बचाने के चक्कर में दो साथी भी बह गए. जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों की तलाश शुरु की गई. सबसे पहले भाऊराव खेकडे की लाश बरामद हुई. इसके पश्चात दोपहर ४ बजे बाकी तीन लोगों की भी लाश मिली. बताया जाता है कि चारों को बांध में तैरना आता था. मगर नहर के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण वे बह गए. तहसीलदार किशोर बागडे व पुलिस कर्मचारियों ने लाश खोजने का प्रयास किया. मगर जोरदार बारिश शुरु रहने के कारण बचाव कार्य में बाधा निर्माण हो रही थी. बांध ओवरफ्लो होने की वजह से नहर में पानी छोडा गया. चारों की लाश पानी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Related Articles

Back to top button