वाशिम

ट्रैक्टर के नीचे दबने से छात्रा की मौत

संतप्त जमाव ने ट्रैक्टर के साथ की जमकर तोडफोड

वाशिम/दि.10– ट्रैक्टर को रिवर्स लेते समय ट्रैक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आ जाने के चलते 12 वर्षीय शालेय छात्रा की मौत हो गई. यह घटना 9 अक्तूबर की सुबह 10 बजे के आसपास कारंजा तहसील अंतर्गत कामरगांव स्थित काजी प्लॉट में घटित हुई. मृतक बच्ची का नाम अतेमा फातेमा मुजाइद खान बताया गया है. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए कामरगांव में अच्छा खासा तनाव व्याप्त हो गया था. जब बच्ची की मौत के बाद संतप्त भीड ने ट्रैक्टर के साथ जमकर तोडफोड कर डाली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गांव में पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया तथा संतप्त भीड को समझा बुझाकर शांत करने के साथ ही हालात पर काबू पाया गया.

Back to top button