वाशिम दि. 31 – मानोरा तहसील के गोंडेगांव जलाशय की नहर फुट जाने के कारण उमरी बुजुर्ग निवासी 20 लोगों के घर में पानी घुस जाने की घटना बीती देर रात के समय उजागर हुई. घर में पानी घुस जाने के कारण यहां के लोगों को पूरी रात जागकर बीतानी पडी.
मानोरा तहसील के गोंडेगांव में लघु सिंचाई विभाग व्दारा जलाशय निर्माण किया गया. यह जलाशय की नहर रात 12 बजे फुट जाने के कारण घरों में पानी घुस गया. जिसके कारण लोगों में भगदड मच गई.कुछ लोगों के स्नान गृह, शौचालय जमीन में दब गए. तबेलों में पानी घुसने के कारण मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया. उमरी बु. के दुर्गाबाई धुलभरे, कुंडलिक सावंत, अजय बरडे, देवराव बरडे, प्रभाकर बरडे, भाऊराव पट्टेबहादुर, अंकुश पट्टेबहादुर, सुदाम पट्टेबहादुर, बालु धुलभरे, राधाबाई धुलभरे, पुंडलिक ढवले, रामभाऊ बरडे, ज्ञानेश्वर वानखडे, अविनाश शेलके, निलेश सावंत, गणेश सावंत, रवि सावंत, अमर पट्टेबहादुर, अनिल सावंत के घर में पानी घुसने के कारण अनाज व घर की अन्य सामग्री पूरी तरह से तबाह हो गई. सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने यहां भेंट देकर प्राथमिक रिपोर्ट तहसील कार्यालय को सौंपी.