मुख्य समाचारवाशिम

दहेज के लिए विवाहिता की प्रताडना

पति सहित 3 ससुराली नामजद

वाशिम/दि.20 – तुम्हारे पिता ने विवाह के समय दहेज कम दिया था. ऐसे में अब नया पिकअप वाहन लेने हेतु अपने पिता से 1 लाख रुपए लेकर आओ, ऐसा कहते हुए पति सहित तीन ससुरालियों द्बारा विवाहिता को प्रताडित किए जाने की घटना फेट्रीगांव में घटित हुई. पश्चात विवाहिता की शिकायत पर मानोरा पुलिस ने पति सहित तीन ससुरालियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक मानोरा तहसील अंतर्गत रामतीर्थ में मायका रहने वाली 24 वर्षीय युवती का विवाह दिग्रस तहसील अंतर्गत फेट्री निवासी संदीप पंडित शिंदे के साथ 16 मई 2023 को सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुआ था. विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ ठीकठाक व्यवहार किया. परंतु इसके बाद विवाह में दहेज कम मिलने की बात कहते हुए उसे प्रताडित करना शुरु कर दिया और पिता से एक लाख रुपए मांगकर लाने हेतु कहते हुए उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी. यह बात उक्त विवाहिता ने अपने पिता से बतायी, तो पिता ने उसके ससुराल पहुंचकर उसके ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे उसके पिता के साथ मायके वापिस भेज दिया. जिसके बाद उक्त विवाहिता ने मानोरा पुलिस थाने में अपने पति संदीप शिंदे सहित अन्य तीन ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर भादंवि की धारा 498 व 34 तथा दहेज प्रतिबंधक अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button