वाशिम

हिंगोली में महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म

जच्चा सहित तीनों बच्चे सकुशल व सुरक्षित

हिंगोली/दि.10- जिले की कलमनुरी तहसील अंतर्गत वाकोडी येडोबा निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिनमें 2 लडको व 1 लडकी का समावेश है. तीनों बच्चों सहित जच्चा का स्वास्थ्य पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों जुडवां ंबच्चे पैदा होना काफी आम बात हो गई है. ऐसे में तिडवां बच्चे पैदा होने को लेकर काफी आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय स्वाती बालाजी काकडे को प्रसूति हेतु विगत मंगलवार 7 दिसंबर को नांदेड स्थित वाडेकर अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर उसकी रात 10.21 बजे प्रसूति हुई और इस महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. इन तीनों बच्चों के जन्म के समय में मात्र 1 मिनट का फर्क है और जच्चा सहित तीनों बच्चों को पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित बताया गया है. इस विवाहिता की यह पहली ही प्रसूति थी और जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सुरक्षित रहने के चलते उन्हें डिस्चार्ज दे दिया गया. जिनके गांव पहुंचते ही काकडे परिवार सहित पूरे गांव में आनंद की लहर फैल गई. इस महिला के गर्भ में तीन बच्चे रहने की बात सोनोग्राफी में ही स्पष्ट हो गई थी. ऐसे में गर्भावस्था के दौरान इस महिला का विशेष खयाल भी रखा गया. किंतु इसके बावजूद एक साथ तीन बच्चों के जन्म को लेकर काफी हद तक चिंता का माहौल भी था.

Related Articles

Back to top button