* एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग ने मारा छापा
वाशिम/ दि.1 – ठेकेदार ने किये काम के बिल से 5 प्रतिशत कमिशन के रुपए 14 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले मालेगांव तहसील के खंडाला शिंदे निवासी महिला सरपंच के पति को एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने धर दबोचा. उसने रिश्वत मांगने का अपराध कबुल किया. इसपर महिला सरपंच को भी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
सरपंच पति भास्कर चिंकु खिल्लारे (55) व सरपंच वंदना भास्कर खिल्लारे (50, खंडाला शिंदे) यह दोनों गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर पति-पत्नी के नाम है. एक ठेकेदार ने अपने ठेका का काम पूरा किया. उसे बिल के रुपए मिलना चाहिए था, परंतु काम के बिल के लिए 5 प्रतिशत कमिशन देना पडेगा, ऐसी मांग सरपंच के पति भास्कर खिल्लारे ने की थी. तब उस ठेकेदार ने एन्टी करप्शन विभाग में इसकी शिकायत दी. एसीबी की टीम ने 26 व 27 जुलाई को मामले की पडताल की. जिसमें रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई. इसके आधार पर एसीबी की टीम ने कल 31 जुलाई को जाल बिछाया. भास्कर खिल्लार ने खंडाला स्थित अपने निवास स्थान पर रिश्वत की रकम स्वीकार की. इसपर एसीबी की टीम ने महिला सरपंच व उसके पति को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. शिरपुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देेविदास घेवारे, पुलिस उपअधिक्षक गजानन शेलके के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुजित कांबले व उनकी टीम ने की.