वाशिम

2 लाख लीटर पानी से भरा जलकुंभ ढहा

वाशिम/दि.16– रामनवमी के निमित्त मानोरा तहसील के अंतर्गत श्री क्षेत्र पोहरादेवी में आयोजित यात्रा में लाखों भाविक श्रद्धालुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करने हेतु बनाया गया 2 लाख लीटर की क्षमता वाला जलकुंभ देखते ही देखते ढह गया. यह घटना 15 अप्रैल को घटित हुई. इस समय भाविकों के लिए शाम के वक्त ही इस जलकुंभ में पानी भरा गया था और देर शाम 7 बजे के आसपास यह जलकुंभ जमीनदोज हो गया. सौभाग्य से इस समय इस परिसर में कोई नहीं था. जिसके चलते कोई जीवित हानि नहीं हुई.

Back to top button