रश्वतखोर स्वास्थ्य विभाग का कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

वाशिम/ दि.26 – मेडिकल आफिसर के चार माह का बकाया वेतन निकालकर देने के लिए 55 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर आपसी समझौता करने के बाद 40 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारने वाले वाशिम जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ लिपिक को एन्टी करप्श्न ब्यूरो विभाग की टीम ने धर दबोचा.
अमोल रामदास कोकाटे (55, धु्रव चौक, शुक्रवार पेठ वाशिम) यह रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए कनिष्ठ सहायक का नाम है. शिकायतकर्ता ने दी शिकायत के अनुसार एसीबी की टीम ने पडताल की. आरोपी अमोल रामदास कोकाटे ने शिकायतकर्ता का बकाया वेतन निकालकर देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. वेतन का आरटीजीएस करने से पहले 40 हजार रुपए देने का तय हुआ. इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने वाशिम जिला परिषद के प्रांगण में जाल बिछाकर कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.