मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रॉनिक बाइक, 40 किमी मायलेज

बाइक बनाने में आया 25 हजार का खर्च

वाशिम/दि.17- अथक परिश्रम, जिद और मेहनत के साथ उस पर अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान. यह सभी एक साथ किया तो मनुष्य कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक प्रयोग रिसोड शहर के अमरदास नगर निवासी 21 वर्षीय साबीर खान बाली खान ने किया है. उसने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाई. इसके लिए उसे 25 हजार रुपए खर्च आया है. 40 किलोमीटर माइलेज देते रहने का साबीर का दावा है.
बचपन से कुछ नया करने की इच्छा रखने वाले साबीर ने अपने लिए इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाई. जंक वस्तु और कुछ इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ऑनलाइन ऑर्डर कर उसने साइकिल बाइक बनाकर सभी को चकित कर दिया. वर्तमान में मजदूरी का काम करने वाले साबीर का बचपन से सपना था कि बड़ा होकर खुद के लिए ऐसी साइकिल बाइक बनाएं जो बिना पेट्रोल के चले. आखिरकार 15 दिनों की मेहनत के बाद उसका सपना साकार हुआ और यह साइकिल तैयार हुई जो वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक बाइक के नाम से रिसोड शहर में चर्चा में है.

Related Articles

Back to top button