वाशिम/दि.08– समिपस्थ रिसोड तहसील अंतर्गत एक गांव में रहने वाले तथा मजदूरी के काम हेतु मुंबई गये एक परिवार की 14 वर्षीय बच्ची का वाशिम जिले में रहने वाले लोगों द्वारा 7 दिसंबर 2023 को बृहन्मुंबई से अपहरण किये जाने को लेकर ट्रॉम्बे पुलिस थाने में 8 दिसंबर 2023 को भादंवि की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज है. परंतु अब तक उक्त नाबालिग बच्ची का कही कोई पता नहीं चल पाया है. जिसके चलते उक्त बच्ची की मां ने संदेह जताया है कि, या तो अपहरणकर्ताओं ने उसकी बच्ची को किसी अन्य राज्य में ले जाकर बेच दिया है, या फिर बच्ची के साथ कुछ कम ज्यादा कर दिया गया है.
इस संदर्भ में नाबालिग लडकी की मां ने बृहन्मुंबई के पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त सहित राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व राज्य महिला आयोग के पास लिखित निवेदन भेजते हुए बताया है कि, वह अपने पति तथा तीन बेटियोंं व एक बेटे के साथ मजदूरी के काम हेतु मुंबई के मानखुर्द में महाराष्ट्र नगर स्थित शिर्के लेबर कैम्प में रहा करती थी. इसी दौरान वाशिम जिले से ही वास्ता रखने वाले कुछ आरोपियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए उसकी बेटी को जबरन भगा लिया.
* आरोपी है फरार, पुलिस कर रही खोज
इस मामले में वाशिम के प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी क्रमांक-2 की अदालत ने सीआरपीसी की धारा 97 के तहत आवेदन करने के बाद आरोपियों की तलाश करने हेतु वॉरंट जारी किया गया. जिस पर पुलिस द्वारा अमल किया गया. लेकिन अब तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है. बल्कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उक्त नाबालिग लडकी को लेकर आरोपी फरार हो गये. बॉम्बे पुलिस ने भी मुंबई के पुलिस उपायुक्त के आदेश पर वाशिम आकर आरोपियों की तलाश की. लेकिन वाशिम पुलिस को भी सफलता नहीं मिली.