वाशिम

उधारी के रूपए को लेकर दोस्त को मार डाला

हत्यारोपी को पुलिस ने केवल दो घंटे में धर दबोचा

वाशिम/ दि. 10- उधार दिए रूपए मांगने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के गले पर चाकू से वार करते हुए हत्या कर डाली. आकाश कोठेकर यह वाशिम के ध्रुव चौक निवासी हमले में मरनेवाले युवक का नाम है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी आकाश जीवनकर को केवल दो घंटे में धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अरूण कोठेकर ने वाशिम शहर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे आकाश ने उसके दोस्त आकाश जीवनकर को 20 हजार रूपए उधार दिए थे. उधारी के रूपए वापस देने के लिए जीवनकर टालमटोल कर रहा था. इसी बात को लेकर आकाश कोठेकर और आरोपी आकाश जीवनकर के बीच विवाद हो गया. तब आरोपी आकाश ने गुस्से में आकर आकाश कोठेकर के गले पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आकाश कोठेकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने मौेके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने दो घंटे के भीतर आकाश जीवनकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button