वाशिम

चाकू का भय दिखाकर 16 लाख रुपयों से लूटा

छह आरोपियों पर अपराध दर्ज

वाशिम/प्रतिनिधि दि.१८ – मालेगांव तहसील के शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले पांगरखेडा परिसर में जालना जिले के गोधरी गांव निवासी गणेश बोराडे को चाकू की नोक पर धमकाते हुए 16 लाख रुपयों की नगद व 20 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल लूटे जाने के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मालेगांव तहसील के शिरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पांगरखेडा में 15 सितंबर को रात 9 बजे के दरमियान आरोपी बादल चव्हाण ने शिकायतकर्ता को पोकलैंड मशीन लेने के लिए पैसे लेकर पांगरखेड में बुलाया. पांगरखेड में पैसे लेकर आने के बाद आरोपियों ने बादल के घर में शिकायतकर्ता को चाकू की नोक पर धमकाया और मोबाइल सीमकार्ड निकाल लिया. इसके अलावा गाडी की चाबी, 20 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल छिन लिया. इसके अलावा 16 लाख रुपए की नगद भी छिन ली. कुल 16 लाख 20 हजार रुपए का माल जबरन छिन लिये. पुलिस ने आरोपी बादल चव्हाण, रमेश चव्हाण, विरेंद्र चव्हाण, नरेश चव्हाण, शारा निवासी गोपाल पवार व अन्य एक सहित 6 आरोपियों के खिलाफ 17 सितंबर को धारा 395 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button