वाशिम/दि.25– ट्रेडिंग के भूलभुलैया में जल्द धनवान होने की लालसा में जिले के अनेक लोग जालसाजी का शिकार होते रहने की घटनाएं घटित हो रही है. जनवरी से 20 मई की कालावधि में जिले में 273 प्रकरणो में 1 करोड 97 लाख 75 हजार 56 रुपए की ठगी हुई है. 18 लाख 90 हजार 376 रुपए बैंक में होल्ड किए गए है.
हाल में साईबर बदमाशो ने निवेशको को विविध प्रलोभन देकर ऑनलाईन प्रणाली से ठगना शुरु किया है. अनेक मामले प्रकाश में आने के बाद भी अनेक लोग धनवान होने की लालसा में इन जालसाजो के जाल में फंसते जा रहे है. वाशिम जैसे छोटे से जिले में भी ट्रेडिंग के नाम पर धनवान होने की लालसा में अनेक लोग ठगे जाने की बात साईबर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले और आंकडेवारी से सामने आ रही है. जालसाजी के लिए साईबर बदमाशों ने फर्जी वॉटस्ऍप अथवा टेलिग्राम पर ग्रुप तैयार किया है. शेअर मार्केट में निवेश करने पर कम दिनों में पैसे दोगुने, तीगुने और चौगुने करने का प्रलोभन देकर विविध बैंक खातो में पैसे डालने कहा जाता है. बाद में वह पैसे साईबर बदमाशों द्वारा अन्य खातो में ट्रांसफर कर जालसाजी की जाती है. अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आने पर कुछ लोग पुलिस स्टेशन, साईबर पुलिस स्टेशन शिकायत करते है और कुछ लोग बदनामी की डर से शिकायत देना टाल देते है. वाशिम जिला साईबर पुलिस स्टेशन में पिछले 5 माह में ऑनलाईन जालसाजी की 273 घटना दर्ज है. जिसमें 1 करोड 97 लाख 75 हजार की जालसाजी हुई है. जालसाजी की संभावित घटना टालने के लिए नागरिकों को सतर्क रहकर किसी भी प्रलोभन में न आने का आवाहन पुलिस ने किया है.