नये वर्ष में सभी नक्षत्रों में कम बारिश के वाहन
एक भी वाहन दमदार बारिश का सूचक न होने से किसानों की चिंता बढ़ी
वाशिम/दि.23– तापमान विभाग का अंदाज अचूक आये, इसलिए करोड़ों की यंत्रणा बनाई गई है फिर भी किसान बारिश के लिए प्रत्येक नक्षत्र के वाहनों पर ध्यान रखते हैं, आगामी मौसम में एक भी वाहन दमदार बारिश का सूचक न होने से चिंता बढ़ी है.
बारिश की शुरुआत रोहिणी नक्षत्र में होती है. दो-चार बूंदे इस नक्षत्र में गिरने के बाद खलिहान भिगते हैं. मृग नक्षत्र में बारिश की हलचल शुरु होती है. इस नक्षत्र की बारिश पर बुआई का नियोजन किया जाता है. इस वर्ष पहले मृगशीर्ष नक्षत्र का वाहन गधा है. आर्द्र में भेड़, पुनर्वसूत चूहा, पुष्य में सियार, आश्लेशा में मोर, मघा में घोड़ा, पूर्व में भेड़, उत्तर में गधा तो हस्त नक्षत्र का वाहन सियार है. किसानों के अंदाज को पक्का करने के लिए दिनदर्शिका का नक्षत्र निहाय दर्शाये गए वाहनों की मदद ली जाती है. नये वर्ष की दिनदर्शिका में दमदार बारिश का वाहन माना जाने वाला कोई भी दिखाई नहीं दे रहा. इसलिए अब भेंडवल व डख के अंदाज पर ही बारिश का अंदाज लगाने की बात कुछ किसानों ने कही.
* सिर्फ 60 विवाह मुहूर्त
नये वर्ष के कैलेंडर में विवाह के लिए सिर्फ 60 तारीखें दर्शायी गई है. अगस्त, सितंबर व अक्तूबर महीने में विवाह मुहूर्त नहीं. विवाह समारोह के महीने के रुप में पहचाने जाने वाले अप्रैल में सिर्फ 6 मुहूर्त होने से पालकों को अधिक समय बर्बाद न करते हुए सभी कार्यक्रम पूरे करने पड़ेंगे. घर में उपवर-वधु होने पर पालकों द्वारा नये कैलेंडर में विवाह मुहूर्त देखा जाता है. जनवरी 2022 में 20,22,23,27 और 29 तारीख को विवाह का मुहूर्त है. फरवरी में 5,6,7,10,17 व 19, मार्च में सिर्फ चार दिन ही विवाह मुहूर्त है. इसमें 25,26,27,28 इन तारीखों का समावेश है. अप्रैल में 15,17,19,21,24, 25 इन तारीखों का समावेश है. सर्वाधिक मई माह में विवाह मुहूर्त 4,10,13,14,18,20,21,22,25,26,27 तारीख को है.जून में 1,6,8,11,13,14,15,16,18,22 को विवाह कर सकेंगे. जुलाई में 3,5,6,7,8,9 तथा नवंबर में 26,27,28,29 तो दिसंबर में 2,4,8,9,14,16,17,18 तारीख को विवाह मुहूर्त है.