वाशिम

युवती का अपहरण करने वाला आरोपी मालेगांव पुलिस की गिरफ्त में

वाशिम/दि.16 – बीते अगस्त महिने में अमरावती जिले की अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत आने वाले वनोजा गांव निवासी युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को मालेगांव पुलिस ने युवती समेत गिरफ्तार किया है. इस मामले में अमरावती जिले के रहिमापुर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ दफा 363 के तहत अपराध दर्ज किया हेै.
मालेगांव पुलिस थाने के पीआई प्रवीण धुमाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अमरावती पुलिस व्दारा उन्हें जानकारी दी गई कि युवती का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी व युवती दोनों मालेगांव में है. रहिमापुर पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल जउलकर, पुलिस काँस्टेबल उमेश व महिला पुलिस कर्मी सुजाता का दल मालेगांव पहुंचा और मालेगांव पुलिस को आरोपी व युवती की खोजबिन करने में मदद मांगी.
थानेदार प्रवीण धुमाले के दिशा निर्देशानुसार मालेगांव पुलिस स्टेशन के हेडकाँस्टेबल कैलास कोकाटे, पुलिस काँस्टेबल विजय बन ने अमरावती के दल समेत आरोपी व किशोरी की मालेगांव शहर में तलाशी अभियान शुरु की. आरोपी व किशोरी को कोई भी चित्र अथवा जानकारी न रहने से भी यह दल एवं मालेगांव पुलिस ने सूचना में बताए गए स्थान पर जाकर जानकारी निकाली. इसकी भनक लगते ही आरोपी घर की छत पर चढकर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धरदबोचा और उसे युवती के संदर्भ में पूछताछ की. आरोपी व्दारा बताये गए जगह से पीडित युवती को कब्जे में लिया और उन्हें मालेगांव पुलिस थाने में लाकर उन दोनों को अमरावती जिले के ग्रामीण पुलिस दल (रहिमापुर पुलिस) के हवाले किया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधिक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे, मालेगांव के पीआई प्रवीण धुमाल के मार्गदर्शन में हेडकाँस्टेेबल कैलास कोकाटे और विजय डोईफोडे ने की है.

Related Articles

Back to top button