वाशिम

दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताडित

ससुरालवालों के खिलाफ खामगांव पुलिस ने किया मामला दर्ज

खामगांव/दि.18– मायके से पैसे लाने के लिए शहर की एक विवाहिता को पति समेत ससुरालवालों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने का मामला सामने आया है. पति ने सिगरेट के चटके दिए तो ससुरालवालों ने कार लेने की मांग करते हुए मारपीट करने की शिकायत विवाहिता ने की है. इस शिकायत पर खामगांव शहर पुलिस ने ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में आकांशा नीलेश भारद्वाज 30 ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उसका विवाह नीलेश अमोल भारद्वाज 33 से हुआ. विवाह के बाद शुरुआत के कुछ दिनों तक ससुराल पक्ष के लोगों ने अच्छा बर्ताव किया, लेकिन इसके बाद नागपुर व कात्रज पुणे में उसे प्रताडित किया गया.

शराबी पति ने सिगरेट के चटके दिए तथा अन्य आरोपियों ने मायके से कार के लिए पैसे लाने की मांग करते हुए प्रताडित किया. दहेज के लिए मारपीट कर मानसिक तकलीफ देने का आरोप शिकायत में किया है. विवाहिता की शिकायत पर शहर पुलिस ने पति नीलेश भारद्वाज, ससुर अमोल भारद्वाज, सास अनुपमा, देवर ऋषिकेश सभी प्लॉट नं.94, एकदंत अपार्टमेंट, शिल्पा सोसाइटी 2, शनीधाम के पास, नरेंद्र नागपुर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस हेडकॉन्स्टेबल गजानन पाटील कर रहे है.

Related Articles

Back to top button