वाशिम

शिविर में 250 से ज्यादा मरीजों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

मिला बेहतर प्रतिसाद

वाशिम/दि. 11- राजे वाकटक सार्वजनिक वाचनालय के सभागृह में हाल ही में अरिहंत टेक्निकल इनस्टिट्यूट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य व ब्लड जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर को शिविरार्थियों का बेहतर प्रतिसाद मिला है. सैंकड़ों लाभार्थियों की निःशुल्क जांच करके निःशुल्क औषधि दी गई. इस शिविर में निःशुल्क रक्त जांच की गई. करीब 250 से अधिक शिविरार्थी लाभान्वित हुए.
राजे वाकाटक वाचनालय के सभागृह में प्रा. दिलीप जोशी की अध्यक्षता में आचार्य भगवंत 108 विद्यासागर महाराज की सेवा में हमेशा तत्पर रहनेवाले बालब्रह्मचारी अशोक भैया, भारतीय जैन संगठन के ट्रेनर पूर्व विदर्भ अध्यक्ष अमरावती के संजय आचलिया के हाथों फीता काटकर विद्यासागर महाराज के प्रतिमा का पूजन कर शिविर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर माधव शेवालकर, शिवसेना युवा सेना के उपाध्यक्ष भागवत सावके, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष नीलेश सोमाणी, सैतवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे के प्रतिनिधि तहसील अध्यक्ष सुनील गडेकर, नेशनेलिस्ट कंजूमर प्रोटेक्शन ऑर्गनायजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पाठक, जिलाध्यक्ष प्रताप नागरे, एटीआई के विशेषज्ञ संचालक प्रकाश बागड़े, ओबीसी युवा संघ महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष गडेकर, एड. श्रुता गडेकर, विश्वास ब्रम्हेकर आदि उपस्थित थे.
* विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवा
शिविर में सरकारी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर व हिंद लैब के विशेषज्ञ लैब टेक्निशियन द्वारा स्वास्थ्य व रक्त जांच की गई. डा. गौरव सारसकर ने त्वचा की जांच की. तथा परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति व ब्लड की बीमारी के प्रति मार्गदर्शन किया गया. इस दौरान 25 युवकों को प्रमाण पत्र, पुष्प व भेंट वस्तू देकर समाजसेवक अविनाश मारशेटवार, संचालक प्रकाश बागडे, प्रशांत गडेकर व्दारा सम्मानित किया गया. जनसेवा यही ईश्वर सेवा संस्था की अध्यक्षा जेष्ठ समाजसेविका शीला गडेकर के विचारों से प्रेरित होकर इस शिविर का आयोजन एटीआई संस्था व्दारा किया गया था. इस शिविर में निर्यापक मुनि श्री 108 योगसागर महाराज के आशीर्वाद मिले हैं.
* सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार
प्लास्टिक मुक्ति, नशा मुक्ति मुक्ति, शाकाहार पर शिविर में विशेष मार्गदर्शन करके भविष्य में पालन करने शपथ दी गई. जैन गौरव मोतियों की माला डालकर अतिथियों को सम्मानित किया गया. शिरपुर के क्रांतिकारी संत 105 सिद्धांतसागर महाराज का भी आशीर्वाद मिला. इस शिविर में विधायक लखन मलिक ने भेंट देकर प्रत्यक्ष स्वास्थ्य व रक्त की जांच करायी. इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख महादेव ठाकरे. हुकुम तुर्के, जिलाध्यक्ष विजय खानजोडे, युवासेना अध्यक्ष रवि भांदुर्गे, तहसील अध्यक्ष प्रकाश महाले समेत शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रशांत गडेकर, प्रास्ताविक नीलेश सोमाणी व आभार प्रदर्शन प्रथमेश पंचवाटकर ने किया.

Related Articles

Back to top button