मुख्य समाचारवाशिम

नासिक के बिल्डर कोल्हे फिर गिरफ्तार

पहले मोक्का और अब जालसाजी का अपराध दर्ज

नासिक/दि.14- यहां के भवन निर्माण व्यवसायी बालासाहब कोल्हे को नासिक पुलिस द्वारा एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है. कोल्हे को इससे पहले भूमाफिया संबंधी मामले में गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मोक्का एक्ट अंतर्गत कार्रवाई की गई थी, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी. पश्चात पुलिस ने जालसाजी से संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए कोल्हे को एक बार फिर गिरफ्तार किया है. पता चला है कि, इस बार पुलिस के हाथ बिल्डर कोल्हे के खिलाफ कई पुख्ता सबूत लगे है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण व्यवसायी बालासाहब कोल्हे सहित भूमाफिया टोली के प्रमुख रम्मी राजपुत व उसके भाई एवं अन्य 20 लोगों के खिलाफ मोक्का लगाया गया है. इस टोली को पैसों की आपूर्ति करने का काम कोल्हे द्वारा किया जाता था. सबसे विशेष उल्लेखनीय यह है कि, शहर के बहुचर्चित रमेश मंडलिक हत्याकांड को लेकर भी कोल्हे सहित इस टोली पर कई आरोप लगे थे. ऐसे में कोल्हे को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही जिस समय कोल्हे हिरासत में था, तब भूसंपादन विभाग के अव्वल लिपीक राहुल काले द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर कोल्हे के खिलाफ सातपुर पुलिस थाने में सरकार के साथ धोखाधडी व जालसाजी किये जाने संबंधी मामला दर्ज किया था. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कोल्हे को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के चलते नासिक शहर सहित जिले में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button