वाशिम

घरेलू विवाद पर भतीजे ने चाचा को मार डाला

मेंडशी गांव की घटना, कुल्हाडी से किया वार

वाशिम/ दि. 5- जिले के मेडशी गांव में घरेलू विवाद पर भतीजे रत्नदीप तायडे ने उसके चाचा धर्माजी तायडे पर कुल्हाडी से वार करते हुए हत्या कर डाली. मृत धर्माजी के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रत्नदीप तायडे के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार धर्माजी तायडे और रत्नदीप तायडे दोनों सगे चाचा भतीजे है. दोनों के घर एक दूसरे से लगकर है. घर के पास लगे टीन निकालने के लिए गुरूवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ. यह गुस्सा रत्नदीप ने मन में रखते हुए चाचा का कांटा हटाने की योजना मन में बनाई. इस बीच दोपहर 2 बजे धर्माजी तायडे उनके खेत में जा रहे थे. तब रत्नदीप ने हाथ में कुल्हाडी लिया और रास्ते में उन्हें पकडा दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तब रत्नदीप ने धर्माजी तायडे पर कुल्हाडी से सपासप वार कर डाले. इस हमले में धर्माजी तायडे गंभीर रूप से घायल होकर उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मेडशी पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. मृत धर्माजी के बेटे पुरूषोत्तम तायडे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रत्नदीप तायडे के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button