वाशिम

मूंग उड़द की कीमत में डेढ़ हजार की घट

किसान संकट में

वाशिम/दि.9 – सोयाबीन की फसल निकलने पर आयी तथा निकलने के बाद वापसी की बारिश के कारण सोयाबीन का बहुत नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में निराशा छा गई है. अब मूंग और उड़द की कीमत प्रति क्विंटल डेढ़ हजार से अधिक रूपये से घट गई है. जिसके कारण किसान संकट में आ गया है. लगभग सभी बाजार समिति में यही स्थिति है.
अतिवृष्टि के कारण अनेको की फसल जमीन सहित उखड़ गई है.वापसी की बारिश ने सभी खरीफ फसल का नुकसान किया. अभी तक यही स्थिति कायम रहने से किसानों का जीवन अंधेरे में आ गया है. सोयाबीन की फसल नष्ट हुई देखकर, उसमें नमी होेने का कारण सामने कर उसकी कीमत गिरा दी गई है. अब उड़द, मूंग इस अल्प उत्पादन रहने वाले खेतमाल की कीमत भी तेजी से घट गई है.
विगत सप्ताह में साढ़े 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंची उड़द की कीमत पांच से साढे पांच हजार रूपये पर पहुंच गई है. पहले ही गारंटी भाव की अपेक्षा कम भाव में खरीदी जाने वाली मूंग की कीमत अब पांच से साढ़े पांच हजार रूपये प्रतिक्विंटल पर आ गई है.

Related Articles

Back to top button