वाशिम

रिश्वत मांगनेवाले पुलिस नाईक को पकडा

एंटी करप्शन (Anti Corruption) की कार्रवाई

वाशिम/दि.23 – वाशिम जिले के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अनसिंग पुलिस थाने के पुलिस नाईक अनिल भगत को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है. जबकि निजी वकील का क्लर्क पांडुरंग नागरे फरार बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के गुंडी गांव में रहनेवाले शिकायतकर्ता से 7 दिसंबर को पुलिस स्टेशन अनसिंग में दाखिल धारा 498 में फायनल एफआईआर दाखिल करने के लिए 10 हजार रूपयों की रिश्वत मांगी गई थी . इसके बाद 8 हजार रूपये में समझौता हुआ. इस मामले की शिकायत एसीबी के पास की गई. जिसकी जांच पडताल करने पर आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एसीबी की टीम ने जाल बिछाया, लेकिन इस समय पुलिस नाईक अनिल भगत व निजी व्यक्ति को शिकायतकर्ता पर संदेह हुआ. जिसके चलते उन्होने शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार नहीं की, इसके बाद एसीबी के दल ने पुलिस नाईक अनिल भगत को हिरासत में लिया. वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया. एसीबी की टीम ने धारा 7,12 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम1988 के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, प्रभारी अपर पुलिस अधिकारी गजानन पडघन के मार्गदर्शन में वाशिम के उप अधीक्षक शंकर शेलके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नंदकिशोर परलकर, पुलिस नाईक विनोद अवगले, रविन्द्र घरत, राहुल व्यवहारे, सुनील मुंदे ने की.

Back to top button