1.15 करोड़ की सनसनीखेज़ लुट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश
1 करोड़ 2 लाख की रोकड़ जब्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार
वाशिम /दि. 11– गुरुवार 9 जनवरी की शाम को वाशिम-हिंगोली राजमार्ग पर हिंगोली नाका रेल्वे उड़ान पुलिया पर हुई 1 करोड़ 15 लाख रुपये की सनसनीखेज़ लुट कांड़ का अमरावती विभागीय परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले के नेतृत्व में वाशिम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए ग्राम तोंडगांव के विजय दत्ता गोटे और संजय दत्ता गोटे इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लुट की राशी में से 1 करोड़ 2 लाख की रोकड़ जब्त की है. इस लुट कांड में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना से पुलिस ने इनकार न करते हुए बताया कि लुट कांड की शेष रही 13 लाख रुपये की राशी भी जल्द ही जब्त कर ली जाएंगी. इस लुट कांड का पर्दाफाश करनेवाले पुलिस दल को विशेष पुलिस महानिरीक्षक ने 70 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी की है.
अमरावती विभागीय परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने शुक्रवार शाम को स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में उपरोक्त जानकारी दी. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती लता फड, सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस नवनीत अग्रवाल, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण महल्ले, वाशिम के थानेदार देवेंद्रसिंह ठाकुर समेत पुलिस के आला अफसर एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे. विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने बताया कि, गुरुवार शाम को घटी इस लुटकांड की जानकारी मिलते ही वे तत्काल अमरावती से वाशिम पहुंचे और फिर उन्होंने वाशिम समेत अकोला, यवतमाल और अमरावती के अपराध शाखाओं को बुलाकर उनके दल बनाए और लुटेरों की खोज के लिए वाशिम समेत आसपास के जिले तथा रेलवे एवं बस स्टैंड पर रवाना किए. उन्होंने यह भी बताया कि, इस लुट कांड की प्रारंभिक जांच में ही यह आभास हो गया था कि इसको अंजाम देनेवाले अपराधी आसपास के ही है और इसी बिंदू को सामने रखते हुए उन्होंने जांच की दीशा भी तय की. रामनाथ पोकले ने बताया कि गुरुवार 9 जनवरी की भावेश बाहेती ने उनके बाहेती मार्केट में काम करनेवाले विश्वास पात्र विठ्ठल हजारे को स्थानीय एचडीएफसी बैंक का चेक देकर एक करोड़ रुपए बैंक से तथा 15 लाख रुपये मित्र के पास से लाने को कहा. जिसके अनुसार विठ्ठल हजारे और ज्ञानेश्वर बायस 1 करोड़ 15 लाख रुपये लेकर स्कुटी से हिंगोली रोड स्थित बाहेती मार्केट के लिए निकले. इस बीच रेलवे उड़ान पुलिया पर पीछे से दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आये और विठ्ठल हजारे एवं ज्ञानेश्वर बायस पर रॉड और हथियार से हमला किया और विठ्ठल हजारे के पास 1 करोड़ 15 लाख रुपये रखी बैग झपटकर मोटर साइकिल से फरार हो गए. गुरुवार को शाम 5.46 बजे इस घटना को लेकर विठ्ठल हजारे की फरियाद पर वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (6), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया. घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे को मिलते ही एसपी तारे, अपर पुलिस अधीक्षक मैडम, उप विभागीय पुलिस अधिकारी वाशिम, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अपने दल समेत मौके पर पहुंचे और स्थानय देवले अस्पताल में उपचार ले रहे विठ्ठल हजारे और ज्ञानेश्वर बायस से अपराध की जानकारी ली. गुरुवार शाम को 5.55 बजे बिना देरी विभिन्न टीमें तैयार कर सबसे पहले वाशिम शहर में जिस स्थान पर घटना हुई थी उस मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों की जानकारी लेने का प्रयास किया. उन्होने बताया कि, वाशिम जिला पुलिस और अकोला, यवतमाल, अमरावती ग्रामीण के अपराध शाखा के अनेक दल तैयार कर अपराध की जांच शुुरु कर दी गई. प्राप्त जानकारी और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर रातभर सभी अधिकारी और अंमलदारों ने बिना रुके परिश्रम जारी रखा. बाद में इस घटना के आरोपियों की खोज के लिए घटनाक्रम और तकनीकी जांच पर जोर देकर जांच दलों को रात में ही विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया. जिले के आसपास के सभी छोटे-बड़े शहरों के हॉटेल, लॉजेस, बार और संदिग्ध स्थानों की जांच की गई. जहां उपलब्ध हो उन सभी स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त करने का काम लगातार शुरु रहा. पोकले ने बताया कि इसबीच शुक्रवार दोपहर 2.40 बजे के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज लेते समय घटना घटने के बाद से अब तक जांच के दौरान मिली जानकारी तथा सीसीटीव्ही फुटेज में नजर आनेवाले दो संदिग्ध ही इस घटना के आरोपी होने की पृष्टि होने और उनमें से एक व्यक्ति ग्राम तोंडगाव निवासी विजय दत्ता गोटे होने की गोपनीय सूचना मिलने पर जांच की गति को तेज़ करते हुए उसे तत्काल हिरासत में लिया गया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने यह अपराध करने की बात कबूली. साथ ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी बताए. जिसके बाद पुलिस ने इस लुट के दुसरे आरोपी ग्राम तोंडगाव निवासी संजय दत्ता गोटे को हिरासत में लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि में से 1 करोड़ 2 लाख रुपये जब्त किए गए.
* लुट की शेष 13 लाख की राशि भी शीघ्र ही जब्त की जाएंगी
विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, लुटी गई राशि में से अभी भी 13 लाख रुपये की राशि की बरामदगी शेष है. जिसे भी पुलिस शीघ्र ही जब्त कर लेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि, इतनी बड़ी राशी के लुटकांड़ में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे है. उन्होंने बताया कि, इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस एक-दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर लेंगी और लुट की शेष रही 13 लाख की राशि भी जब्त कर ली जाएंगी.
* पर्दाफाश करनेवाले पुलिस दल को 70 हजार का पुरस्कार
विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लुट कांड का पर्दाफाश करनेवाले पुलिस दल को 70 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए इस दल में शामिल वाशिम समेत अकोला, यवतमाल और अमरावती पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की भी प्रशंसा की. उन्होंने यह भी बताया कि, गुरुवार शाम 5:45 बजे के आसपास घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही वे स्वयं गुरुवार रात्री को ही अमरावती से वाशिम पहुंच गये थे और उनके नेतृत्व में पुलिस दल गुरुवार रात से ही आरोपियों को पकड़ने में जुट गया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लुट की राशी में से 1 करोड़ 2 लाख की रोकड़ भी जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली. इस मामले की जांच अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, वाशिम अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती लता फड, सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण महल्ले, पुलिस निरीक्षक प्रदिप परदेसी, पुलिस निरीक्षक देवेंद्रसिंह ठाकुर के अलावा सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक एवं अंमलदारों ने की. पुलिस द्वारा दिन-रात की अथक मेहनत से की गई तकनीकी जांच के कारण ही अपराध का खुलासा हो पाया. इस संबंध में वरिष्ठ स्तर पर भी दखल ली गई.